मझौली के नरीला सामुदायिक भवन में भारतीय सेन समाज मझौली जिला ग्रामीण अध्यक्ष मणिशंकर सेन एवं उपाध्यक्ष मुकेश सेन के नेतृत्व मार्गदर्शन में सेन समाज मिलन समारोह का किया गया आयोजन
मझौली
ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ने सेन समाज और देश को गौरवान्वित करने वाले अंकित सेन का सम्मान किया ।।आज के कार्यक्रम में सेन समाज के जनप्रतिनिधि जो क्षेत्र में चुनाव जीतकर समाज सेवा में आगे आए हैं उनका भी सम्मान किया गया जिसमें तलाड़ सरपंच श्रीमती विनीता सेन , धनगवा सरपंच भूरा सेन ,जनपद सदस्य शिवाधार सेन,जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष जयंत रिंकू सेन, नरेंद्र सेन, एवं मझौली भारतीय सेन समाज जिला ग्रामीण अध्यक्ष मणिशंकर सेन , मुकेश सेन , एवं समस्त सेन समाज के लोगों द्वारा सम्मान किया गया ।।आज के कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई ने सेन समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन के लिए आश्वासन दिया और सहायता राशि देने की बात की और समाज को मार्गदर्शन दिया ।। सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए सभी सेन समाज के लोगों की मांग है और उसे बनाने के लिए प्रयासरत है ।।आज के कार्यक्रम में सेन समाज मझौली द्वारा उपस्थित रहे जिला ग्रामीण अध्यक्ष मणिशंकर सेन उपाध्यक्ष मुकेश सेन , अनुज सेन , गोलू सेन ,जितेंद्र श्रीवास ,राजकुमार सेन ,जयपाल सेन , जगन सेन ,राजेश सेन,गोपाल सेन , गुड्डू सेन ,के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया , जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया, कंचन यादव , अनंत कुमार लाला सोनी,जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह ठाकुर, पार्षद गामा सोनकर, सुरेंद्र, रमेश झरिया, पत्रकार सुंदर लाल बर्मन ,जित्तू सेन , आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।