राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले “एचआइवी-एड्स” सघन जागरूकता अभियान का जिले में बाईक रैली निकालकर शुभारंभ किया गया।
जबलपुर
जिला अस्पताल परिसर से घण्टाघर, नगर निगम चौक, राइट बाइक स्टेडियम और मालवीय चौक जैसे शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई रैली को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एचआइवी-एड्स सघन जागरूकता अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसका मुख्य उद्देश्य 15 से 49 आयुवर्ग के जनसामान्य में एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इससे वे एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके तथा एचआईवी जांच एवं उपचार आदि के संबंध में जागरूक हो सकें तथा एचआईवी, एस.टी.आई जांच एवं उपचार सेवाओं का अधिकाधिक लाभ ले सकें। इस अभियान में प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी बस्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराये जायेंगे। अभियान के अंतर्गत जिलों हेतु कुछ गतिविधियां निर्धारित की गईं हैं तथा कुछ गतिविधियां जिलों द्वारा अपने स्तर पर संचालित की जाएगीं।
बाइक रैली के समापन पर जिला अस्पताल के स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन भी किया गया। डॉ मिश्रा ने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं लिंक वर्कर्स को अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।
बताया गया कि एचआईवी- एड्स सघन जागरूकता अभियान हेतु ऐसे विकासखण्डों, ग्रामों तथा शहरी बस्तियों को पूर्व से चिन्हित किया गया है, जहाँ एचआईवी संक्रमण की दर अन्य विकासखण्डों और गांवों से अधिक हो। साथ ही जिले की लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजनाओं के द्वारा की गई मैपिंग डाटा के आधार पर भी जिले के प्राथमिकता क्षेत्रों का चिन्हाकन किया गया है। जिन क्षेत्रों में ऐसे व्यवहार या समूह हों जिनमें, एचआईवी संक्रमण होने का जोखिम हो ऐसे सभी क्षेत्रों को भी अभियान के अंतर्गत प्राथमिकता से कवर किया जायेगा।