दीपावली (20 अक्टूबर 2025) एवं धनतेरस (18 अक्टूबर 2025) जैसे प्रमुख हिंदू त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगरवासियों की सुरक्षा, सुचारु यातायात व्यवस्था और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने की दिशा में हिंदू टाइगर फोर्स – मझौली नगर ने आज मझौली थाना पहुँचकर थाना प्रभारी श्री अमित मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा।
मझौली जबलपुर
इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने धनतेरस व दीपावली के दौरान नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की माँग की। ज्ञापन में बताया गया कि त्योहारों के दौरान नगर की सड़कों पर अत्यधिक भीड़ रहती है, जिसमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग बड़ी संख्या में खरीदारी हेतु बाजारों का रुख करते हैं। ऐसे में भारी वाहनों का नगर में प्रवेश न केवल यातायात जाम का कारण बनता है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
हिंदू टाइगर फोर्स ने माँग की कि 18 अक्टूबर (धनतेरस) से 20 अक्टूबर (दीपावली) तक प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक नगर सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इसके साथ ही संगठन ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि नगर सीमा पर अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए एवं वैकल्पिक मार्गों से ही भारी वाहनों को मोड़ा जाए।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:अरविंद रजक– सहायक सचिव, हिंदू टाइगर फोर्स
कार्तिक बर्मन हिंदू– ग्रामीण जिला मंत्री, हिंदू टाइगर फोर्स
अन्य सदस्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और सभी ने सामूहिक रूप से थाना प्रभारी से त्वरित कार्यवाही की माँग की।
ज्ञापन प्राप्त कर थाना प्रभारी श्री अमित मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे संगठन की माँग को गंभीरता से लेते हुए इसे वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा त्योहारों के दौरान नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।
हिंदू टाइगर फोर्स – मझौली नगर, जिला जबलपुर
राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु समर्पित संगठन




