हिन्दू धर्म संगठनों में आक्रोश मोटे के महावीर परिसर में कमलेश गुप्ता बब्बा जू ने अपनी माताजी के निधन के बाद शव को दफना कर बनाई समाधि-
छतरपुर से विनोद मिश्रा की रिपोर्ट
संत श्री एवं मोटे के महावीर मंदिर में 13 अक्टूबर 2022 को कमलेश गुप्ता बब्बा जू की माता जी भगवती देवी लोहिया की मृत्यु के उपरांत उनके शरीर को दफना कर संत श्री शरीर महाराज की समाधि के बगल में दफना दिया जिस संबंध में सिविल लाइन थाने में 15 अक्टूबर को आवेदन देते हुए हिंदू धर्म एवं मोटे के महावीर समिति के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि हिंदू धर्म में किसी भी शरीर को दफनाया नहीं जाता और कमलेश बब्बा जू जोकि मंदिर बनाने के आड़ में अतिक्रमण करके अपना मकान निर्माण कार्य करा रहे हैं और अब समाधि बनाकर पुराण पूजन करके मंदिर के नाम पर यह ढोंग रच रहे हैं जिस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए गुस्साए हुए हिंदू संगठनों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण मुक्त मोटे के महावीर को कराने की मांग की है और उन्होंने मांग की है की शव को समाधि से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार भी कराई जाए, तो वही कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।।