सतना जिले के मैहर में नशे में धुत्त हाईवा चालक ने बाबा तालाब के पास राहगीरों को टक्कर मार दी
सतना अवध गुप्ता
जिले के मैहर में नशे में धुत्त हाईवा चालक ने बाबा तालाब के पास राहगीरों को टक्कर मार दी।
इस घटना में 8 राहगीर घायल हो गये। इनमें से सभी घयलो को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादा गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर बताया जाता है कि हाईवा चालक करीब एक किलोमीटर तक हाईवा को दौड़ाता रहा और रास्ते में आटो में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने हाईवा को रोकने की कोशिश की तो चालक ने उन्हीं के ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया । अनियंत्रित हाईवा को देखकर स्थानीय लोग उसे रोकने पीछे लग गये। घंटाघर के पास स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हाईवा को रोका। इस बीच स्थानीय लोगों ने नशे में धुत्त चालक की पिटाई भी कर दी। हाईवा को फिलहाल थाने में खड़ा कराया गया है। और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है गंभीर घायलों के उपचार जिला सतना में चल रहा है