17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का राष्ट्रस्तरीय शुभारंभ आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से किया।
जबलपुर
राष्ट्र स्तरीय शुभारंभ का सीधा प्रसारण वेब माध्यम से समस्त जिला मुख्यालयों के साथ प्रत्येक ग्राम स्तर तक किया गया। जबलपुर में इसका सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री आशीष दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, नगर निगम महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, कैंट विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय, जिला अध्यक्ष नगर श्री रत्नेश सोनकर, श्री दीपांकर बनर्जी, डॉ जितेंद्र जामदार, श्री रिंकू विज, श्री अखिलेश जैन, श्रीमती अश्विनी परांजपे, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी, डॉ कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता व अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण को सुना। प्रधानमंत्री के लाईव टेलीकास्ट के पूर्व सांसद श्री दुबे ने सेवा पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी देकर कहा कि इसमें जो-जो विषय शामिल हैं उनका लाभ आम जनता को सहजता से सुनिश्चित हो। यह अभियान समाज के कल्याण व राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही यह अभियान आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना पर अधारित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के प्रेरणापुंज हैं, उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया है। जिसमें महिलाओं की समस्याओं को पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाऐं सुनिश्चित कराना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आकर रक्तदान कार्यक्रम में सहभागी बने।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत आज 17 तारीख सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों पर महिलाओं की जांच, स्क्रीनिंग तथा उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम में आज सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।