झोला छाप डॉक्टरों को स्वस्थ्य विभाग का नही है कोई डर
मझौली
मझौली के बचैया रोड स्थित गीतांजलि डेक्लिनिक डाक्टर ए विश्वास के यहा छापेमार कार्रवाई की गई थी जहा अमानक दबाइयो का जखीरा पाया गया जो प्रतिबंधित थी जिस पर नोटिस भी जारी किया गया था बावजूद इसके लगातार क्लिनिक खोलकर दवाखाना चलाया जा रहा है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन नही जागा
झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लीनिक संचालित करने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
लगभग हर गांव में हैं झोलाछाप डॉक्टर
मझौली ब्लॉक के लगभग हर गांव में झोलाछाप डॉक्टर ने अपना ठिकाना बना रखा है। सौ से अधिक झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि झोलाछाप डॉक्टर गांव में ही दवाखाना संचालित कर रहे हैं।।
नगर मझौली में भी झोलाछाप डॉक्टर खोलकर बैठे हैं दवाखाना
देवनगर, इंद्राना, पोंडा, लम्कना, मुरैठ,अमगवा दिवरी सहित अन्य बड़े गांवों में दो से तीन झोलाछाप डॉक्टर दवाखाना खोलकर बैठे हैं।
मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर क्लीनिक संचालित कर रहे हैं।
झोलाछाप डॉक्टर मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाने रुपए वसूल कर रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए अभी तक कोई मुहिम शुरू नहीं की है।
ब्लॉक के गांवों में सौ से अधिक झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक खोलकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों को रोकने वाला कोई नहीं है। भोलेभाले ग्रामीण गांव के डॉक्टर को भगवान मानकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों को यह जानकारी नहीं है कि वह जिस डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे है उनके पास डिग्री है भी या नहीं। इसके बाद भी रोग से निजात पाने के लिए ग्रामीण हजारों रुपए देकर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं। ।
झोलाछाप डॉक्टर की दवाई खाने और इंजेक्शन लगाने के बाद जब स्थिति बिगड़ती है तो शिकायत करने की बजाय शहर के डॉक्टरों के पास जाकर इलाज करा लेते हैं
क्या कहते हैं
डॉ.दीपक गायकवाड़, बीएमओ
मझौली ब्लॉक के झोलाछाप डॉक्टरों की जांच जल्द शुरू की जाएगी। जांच के साथ झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भी दिया जाएगा। इसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों ने क्लीनिक बंद नहीं किया तो एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएगी