गरीब परिवारों को दीपावली मनाने जिला प्रशासन घर-घर पहुंचायेगा मिठाई नमकीन, दिये, तेल बाती, फुलझड़ी के पैकिट
जबलपुर, 21 अक्टूबर, 2022
राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश भर की तरह जबलपुर जिले में भी हर घर दीपावली अभियान के तहत गरीब परिवारों के घरों में दीपावली का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा सके इसके लिये चिन्हित बस्तियों के एक हजार से अधिक परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सोनपापड़ी एवं नमकीन, मिट्टी के दिये, तेल, बाती, फुलझड़ी एवं पॉप- पॉप के पैकेट प्रदान किये जायेंगे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार ये सामग्री एक पैकेट के रूप में दीपावली के एक दिन पूर्व चिन्हित बस्तियों के गरीब परिवारों को घर-घर जाकर दी जायेगी। इसके लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
हर घर दीपावली अभियान के तहत जिन बस्तियों में गरीब परिवारो को मिठाई, नमकीन, दिया, तेल बाती तथा फुलझड़ी एवं पॉप-पॉप के पैकिट वितरित किये जायेंगे उनमें कुंगवा, क्रेशर बस्ती, तिलवाराघाट के आसपास का क्षेत्र, ढोलकिया बस्ती लेमा गार्डन, मनमोहन नगर, मरघटाई क्षेत्र विनोबा भावे वार्ड, बिलपुरा, आमानाला, वंशकार मोहल्ला, सिद्धबाबा वार्ड, निर्मल चंद जैन वार्ड, भटौली, कोलाना बस्ती, भूमिया मोहल्ला कटिया घाट, बैगा मोहल्ला टनटन पाल आश्रम, चण्डी मोहल्ला आदि क्षेत्र की बस्तियां शामिल हैं।