1100 नग नशीले इंजेक्शन PAKAVIL कीमती 20900/रू के जप्त
आरोपी – रवि तिवारी निवासी सरकारी कुआ मौके से फरार सरगर्मी से तलाश जारी। अपने घर के पीछे रखा था छुपाकर
जबलपुर
थाना हनुमानताल में अप क्रमांक 584/22 धारा 5/13, 6 मध्यप्रदेश औषधि नियंत्रण अधि 1949 का किया गया है पंजीबद्ध।*
*उल्लेखनीय भूमिका* :– 1100 नग नशीले इंजेक्शन जप्त करने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पांडेय, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक बृजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी, जयकिशोर की सराहनीय भूमिका रही।