थाना प्रभारी हबीबगंज ने बचाई एक परिवार की जान
राजधानी भोपाल से खान की रिपोर्ट
राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर थाना हबीबगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 नंबर स्टॉप के पास सरस्वती एवं ग्रीन फील्ड स्कूल के निकट महेश मेहरा नामक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
पेट्रोल से भीगे युवक को देख लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की पर युवक जोर जोर से रोने लगा और चिल्लाने लगा जिसके चलते लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया आनन-फानन में लोगों ने फोन लगाना चालू किया ऐसे में किसी ने K tv live संवाददाता भोपाल नेहा पटेरिया को फोन पर सूचना दी जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पत्रकार नेहा पटेरिया ने क्षेत्रीय थाना प्रभारी को फोन किया
थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लिया आनन -फानन में टीम को गठित कर टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घटनास्थल ढूंढ निकाला और उस युवक को अपने साथ थाने ले आई
जहां पर थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने युवक से आत्महत्या करने का कारण पूछा युवक नशे की हालत में था कुछ बता नहीं पा रहा था बस रो रहा था उसे पेट्रोल से भीगा हुआ देख थाना प्रभारी ने पहले उसे नहलावाया उसे थोड़ी देर हवा में बिठाए रखा कुछ देर बाद युवक को कारण पूछा और उसे समझाया
उक्त युवक को पुलिस के द्वारा थाने लाकर काउंसलिंग करी गई जिससे एक व्यक्ति की पुलिस के द्वारा जान बच गई अगर पुलिस थोड़ी और देर करती तो वह व्यक्ति आत्मदाह कर सकता था लेकिन राजधानी के थाना हबीबगंज पुलिस के चलते उसके परिजनों को भी बुलाकर समझाइश दी गई आत्महत्या के कारणों का पुलिस के द्वारा खुलासा भी किया गया कि उसका पत्नी से विवाद था चूकी युवक नशे की हालत में था इसलिए उसने इस प्रकार का कदम उठाया ।
युवक एवं उसके परिवार ने थाना प्रभारी एवं टीम का धन्यवाद किया और दोबारा भविष्य में ऐसा ना करने का बोल अपने घर को रवाना हुए ।
समस्त देशवासियों वासियों को हमारे चैनल के माध्यम से निवेदन छोटी-छोटी बातों से इतना बड़ा फैसला ना लें जिससे कि आपको व आपके परिवार को पछताना पड़े ।
*जिंदगी में सुख और दुख सबके साथ लगा है*
*हिम्मत से हारना पर कभी हिम्मत मत हारना*