विकास की दृष्टि से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र बनेगा प्रदेश में आदर्श विधानसभा
जलपरी में बनेगा 20 करोड़ रुपये से इंडोर स्टेडियम
जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज शनिवार की देर शाम ग्वारीघाट वार्ड के अंतर्गत नर्मदा नगर में करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये के तथा बाबूराव परांजपे वार्ड के पंचशील कॉलोनी टैगोर नगर में करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। श्री सिंह ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुये कहा कि उनके प्रयास पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जायेगी, इसे विकास की दृष्टि से मॉडल विधानसभा का स्वरूप देने कार्ययोजना तैयार की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि जहाँ माँ नर्मदा के तट ग्वारीघाट और तिलवाराघाट को सरयू के तट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा, वहीं रामपुर में जलपरी के पास 20 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। रोप-वे की डीपीआर तैयार की जा रही है । इसके अलावा भी विकास की कई बड़ी परियोजना यहां लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से उन्होंने जो भी वादे किये थे, विकास के वो सभी कार्य स्वीकृत कर दिये गये हैं। लेकिन विकास का यह सिलसिला यही नहीं रुकेगा। क्षेत्र की जनता जो भी आदेश देगी विकास के वे सभी कार्य यहां होंगे।
लोक निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव में जनता से मिले समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये आने वाले लोकसभा चुनाव में इससे बढ़कर आशीर्वाद देने का आग्रह किया। श्री सिंह ने डुमना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग और विस्तार कार्यों का प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कल रविवार को किये जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम का उल्लेख करते हुये इसे जबलपुर के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी निवासियों को आमंत्रित किया।
भूमिपूजन के इन कार्यक्रमों में नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री रत्नेश सोनकर, श्री रजनीश यादव ,श्री कौशल सूरी, श्री काके आंनद, श्री मनीष दुबे आदि मौजूद थे।