स्थानीय स्कूलों में गुरुपूर्णिमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
बटियागढ़ (दमोह)। गनेश रैकवार की रिपोर्ट
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर गुरु के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की।
विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कविताओं और भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया गया। बच्चों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया और शिक्षकगणों ने उन्हें सदैव सत्य, धर्म और शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मॉडल स्कूल प्राचार्य श्री अर्जुन पटेल “गुरुपूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा की महान विरासत का प्रतीक है। बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों का विकास इस अवसर पर विशेष रूप से किया जाता है।”
उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीरावत ने कहा, यह पर्व बच्चों के जीवन में गुरु के महत्व को स्थापित करता है, जिससे वे जीवन में मार्गदर्शन प्राप्त कर सही दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।
अभिभावकों और ग्रामीणजनों रवि तिवारी प्रशान्त जैन योगेंद्र विश्वकर्मा उमाशंकर उपाध्याय ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दिनभर चले कार्यक्रम में विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा।