आज मझौली में बड़ादेव देवालय चोपारा में भगवान बड़ादेव की पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मझोली 5/2/2023
विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बड़ा देवालय समिति चोपरा मोड़ के द्वारा मझौली मैं रखा गया। जिसमें संभागीय आयुष अधिकारी तथा ज़िला आयुष अधिकारी जबलपुर तथा नोडल अधिकारी डॉ क्रान्ति कुमार धुर्वे के निर्देशानुसार संपन्न हुआ जिसमें कुल 905 लाभार्थी ने योग वा आयुर्वेद होम्योपैथी चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।
संभागीय आयुष अधिकारी डॉ बिंदु ध्रुव तथा ज़िला आयुष अधिकारी जबलपुर डॉ अर्चना मरावी ,जबलपुर भी शमिल हुये जिसमे आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा पद्धति का निशुल्क शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया गया ।। लोगों को बताया गया की शरीर की अनेकों बीमारियां जैसे त्वचा रोग, चर्म रोग, वात रोग, मधुमेह, स्वास रोग आदि रोगों का उपचार किया गया ।।आज के आयुष मेले में विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने अपना ईलाज करवाया।। यह आयुष विभाग द्वारा निशुल्क शिविर लगाया जाता है जिसके आयोजक आयुष विभाग जबलपुर के द्वारा होता है।। आयुष विभाग द्वारा विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं को विस्तार से बताया गया साथ में योजनाओं का केसे लाभ प्राप्त होगा इसका आयुष विभाग के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी गई।। आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुष पद्धति तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा जॉच और परिक्षण शिविर लगाया गया और उपचार किया गया।। बड़ादेव चोपरा मोड़ में सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गोंड़वाना विचाराधारा से प्रेरित व्यक्ति बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ उपस्थित हुए ।
जिसमे पाटन विधायक अजय विश्नोई,जनपद पंचायत अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया , नगर परिषद अध्यक्ष शिप्रा राजेन्द्र चौरसिया,तहसीलदार प्रदीप मिश्रा,थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन, जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर , पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए।।