बिजावर मौनिया महोत्सव के मुख्य मेहमान होंगे प्रदेश के मुखिया
बिजावर
विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा बुंदेली संस्कृति और परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से बिजावर नगर में आने वाली 29 तारीख को एक भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य मेहमान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान होंगे। आयोजन की तैयारियां तकरीबन अंतिम चरण में हैं और विधायक द्वारा किए जा रहे इस अद्भुत आयोजन को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण है।
विधायक पं. राजेश शुक्ला बबलू से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को बिजावर के श्री जानकी निवास मंदिर परिसर में यह आयोजन होने जा रहा है जिसका नाम बिजावर मौनिया महोत्सव है। विधायक श्री शुक्ला की मानें तो गत माह उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन में आमंत्रित किया था। आयोजन के उद्देश्य से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी सहमति दी और तभी से इस आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गईं। विशाल आयोजन की तमाम तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं। व्यवस्थाओं जमाने का अंतिम चरण है और आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के मौनिया दल प्रतिभाग करेंगे। उत्कृष्ट दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुरस्कृत करेंगे। साथ ही सीएम स्वयं मौनिया दलों के साथ नृत्य कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने सभी से आयोजन में सहभागिता करने का आग्रह करते हुए आमंत्रित किया है।