मध्यप्रदेश सरकार कि महात्वाकांक्षी योजना “लाड़ली बहना योजना” को प्रदेश भर में बड़े स्तर से लागू कि गई है, यह योजना जो ब्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ड्रीम प्रोजेक्ट है
ख़बर खास
मझोली
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ग्राम पंचायत सचिवों भरोसे चल रही महत्वाकांक्षी योजना
इसी तारतम्य में जबलपुर जिले की जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत उमरधा में लगातार सचिव राकेश परोहा के द्वारा लाडली बहना योजना के पात्र बहनों के फार्म भरने कार्य किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश मे लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिव कर रहे जी तोड़ मेहनत,
सहायक सचिव (जीआरएस) हड़ताल पर,
चुनावी वर्ष होने के कारण योजना लागू होते ही अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए व दबाव बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा ग्राम रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल पर चले गए*,।
मुख्यमंत्री ने बी सी के माध्यम से इस योजना को सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत के सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है।
मध्यप्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत सचिवों को कम्प्यूटर सिस्टम का ज्ञान न होने के उपरांत भी लाड़ली बहना योजना के फ़ार्म ऑनलाइन, इकेवाईसी सभी कार्य शासन कि मंशा के अनुसार पूरे किए जा रहे हैं, यहां तक कि जिन ग्राम पंचायतों में नेटवर्क नहीं मिल रहा वहां सचिवो ने जंगल और पहाड़ों पर भी भरी दोपहरी में लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रहे है, लाड़ली बहना योजना को प्रगति मे लाने ग्राम पंचायत सचिवों के संगठन, पंचायत सचिव संयुक्त संघ मध्यप्रदेश का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना का कार्य नंबर वन पर चल रहा है।