ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने पीएचई के अधिकारी को टूटी पाइप लाइन दुरूस्त कराने के निर्देश दिये
नरसिंहपुर
मनरेगा के अंतर्गत तालाब बनवाने के आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर ने पीओ मनरेगा एवं संबंधित एपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने और दो दिन के भीतर टीएस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस प्रकरण में जीआरएस को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी सहायिका के ड्यूटी पर नहीं आने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आंगनबाड़ी सहायिका को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ग्राम पंचायत पिपरिया लाठ. पहुंचकर ग्रामवासियों से बात की और उनकी समस्यायें जानी। यहां शिविर में 4 नि:शक्तजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये गये और 8 यूनिट रक्तदान किया गया। ग्रामीणों ने 4 विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग की। इनमें से एक खराब ट्रांसफार्मर आज ही बदलवाने के निर्देश कलेक्टर ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को दिये। अधिकारी ने बताया कि शेष तीन ट्रांसफार्मर का सर्वे कर डेढ़ माह के भीतर इसके लिए टेंडर हो जायेंगे। अतिक्रमण हटवाने के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पीएम किसान सम्मान निधि का एक, पट्टा का एक, नि:शक्त पेंशन का एक, बैंक खाता खुलवाने का एक, मनरेगा फलोद्यान लगाने का एक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का एक आवेदन मौके पर दिया गया। कलेक्टर ने नि:शक्त आवेदक को पेंशन दिलवाने, पट्टा संबंधी कार्रवाई करने और फलोद्यान का प्रकरण दो दिन में स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये। मौके पर ही एक दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधित आवेदक को प्रदान किया गया। यहां पिपरिया लाठगांव मार्ग निर्माण, आशा कार्यकर्ता व अनुकम्पा नियुक्ति और भूमि पट्टा के लिए एक- एक आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति का प्रकरण अविलम्ब निराकृत कराने के निर्देश डीपीसी को दिये। भूमि पट्टा के आवेदन पर एसडीओ वन को एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी कर पात्रता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।