जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत इंद्राना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) 1.0 के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जिले में शीर्ष रैंक हासिल की है।
मझौली जबलपुर
इसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत इंद्राना को जिला पंचायत जबलपुर द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत इंद्राना द्वारा विकास कार्यों की समयबद्ध ऑनलाइन फीडिंग, पारदर्शिता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य किया गया। इसी के आधार पर उसे यह प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
सम्मान पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गेहलोत के हस्ताक्षर के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पंचायत को बधाई दी गई।
इस उपलब्धि का श्रेय ग्राम पंचायत इंद्राना की सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को जाता है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर योजनाओं को धरातल पर उतारा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी समय रहते फीडिंग सुनिश्चित की।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में इस सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे एक टीमवर्क की जीत” बताते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रही, तो इंद्राना पंचायत आने वाले वर्षों में राज्य स्तर पर भी सम्मान प्राप्त कर सकती है।