मानवता को तार तार करने वाले खबर आई सामने
मप्र सरकार ने केद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह जी के स्वगत के लिए कोल जनजाति महाकुंभ मे सीधी जिले से लाय गये कोल जनजाति लोगों की दुर्घटना में हुई मौत
खबर..24फरवरी को सतना
कोल जनजाति महाकुंभ मे सीधी जिले से गए जिस की व्यवस्थाओं के लिए बसें की थी मप्र सरकार ने केद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह जी के स्वागत के लिए. वापसी जाते मे महिलाओ पुरषों की बसों को जो रोड किनारे खड़ी थी ट्रक ने तेज रफ़्तार टायर निकलने से टक्कर मार दी करीब 13/लोग की मोके पर मौत हो गई.. कई घायल हुऐ.. मगर प्रशासन की व्यवस्था ्व्स्था्व्स््व्स्था्व््व्स्था््व्स्था की पोल खुल गई. गरीब के साथ जो मानवीय व्यवहार हुआ वो सरकार.एव मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता इसके जिम्मेदार मानती है..
क्या सीधी नगर पालिका की टेक्टर ट्राली से मृत व्यक्ति को अंतष्ठी के लिए भेजना सही है जनता जवाब मांगती है
एम्बुलेंस. शव वाहन. क्या नहीं थे.
उनका सम्मान से अंतिम संस्कार क्यों नहीं किया अतिम संस्कार… सरकार की जवाबदारी थी.
प्रदेश की जनता का सीधा सवाल मुख्यमंत्री. शिव राज़ सिंह चौहान जी से कर रही है
प्रदेश का गरीब तबका क्या उसकी कोई कीमत नहीं है.
आय दिन प्रदेश मे भोपाल मे सरकार रेलिया आयोजन करती है. गरीब बसों मे.. नेता फिलाइट से या ac ट्रेन से या लगजारी गाडीओ से आते है
इस घटना से सरकार सवालों के घरे मे है.
. मप्र मानव अधिकार आयोग को तत्काल संज्ञान मे लेना चाहिए. सरकार मुख्यमंत्री जी का एक्शन मूड. अब एडजस मूड मे. मप्र बुद्धि जीवि कलम कार संघ ऐसी व्वस्थाओ के लिए. उस व्वस्था की हकीकत को बया करती है. आज भी दो नियम. दो कानून है. व्वस्था भी दो है. अमीर की अलग गरीब की अलग… भोपाल से अध्यक्ष. वरिष्ठ पत्रकार कुंवर एम ए ताजवर की