मझौली के लुहारी अनघोरा पंचायत के द्वारा नितारक पत्रक में खेल मैदान के लिए 2001से आरक्षित शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर किसानी के नाम पर सिक्मी दी जाती थी
मझौली
लगभग 1,80 हेक्टेयर में रोशन पिता सत्येंद्र जबलपुर निवासी के द्वारा पूर्व से जबलपुर में निवासरत रहते हुए भी शासकीय भूमि अधिग्रहण कब्जा कर सिक्मी से दिया जा रहा था ।
20/12/2022 को
माननीय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर के निर्देश
अनुसार शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
रामजी और देवराज नाम के भूमाफियाओं के द्वारा लुहारी अनघोरा निवासी हैं।
लुहारीअनघोरा में 12:30 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कर देवराज और रामजी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
आज तहसील मझौली के ग्राम पंचायत अनघोरा लोहारी पटवारी हल्का नंबर 35 रा,नि, नं व तहसील मझौली में उपस्थित होकर शासकीय भूमि खसरा नं 58/1 रकबा 5,78 हे, में से 0.70 हेक्टेयर में आवेदक देवराज सिंह पिता द्वारका सिंह सा, लुहारी के द्वारा गेहूं की फसल वोकर बेजा कब्जा किया गया था। जिसे आज शासन मौके मौजूद एवं 0.20 हेक्टेयर में राहर की फसल एवं 0.20 में आवेदक रामचरण पिता सुकरत साकिन सा, लुहारी द्वारा 0.20 हेक्टेयर में राहर की फसल बोई गई थी जिसे आज दिनांक तहसीलदार महोदय मझौली श्री प्रदीप मिश्रा राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी एवं पुलिस निरीक्षक थाना मझौली एवं पुलिस बल की उपस्थिति में कब्जा हटाया गया। समस्त भूमि को आज ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त किया गया ।कार्यवाही के समय सरपंच ग्राम पंचायत लुहारी अंघोरा सचिव रोजगार सहायक ग्राम कोटवार एवं ग्राम वासियों के समक्ष यह कार्रवाई की गई ।
शासन द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई।