पनागर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला में 35 युवाओं का प्लेसमेंट हेतु चयन
जबलपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आज शनिवार को शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला स्तरीय वृहद कॅरियर अवसर मेला में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट हेतु 35 युवाओं का चयन किया गया।
विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने रोजगार मेला में शामिल हुये युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य शासन युवाओं को रोजगार प्रदान करने के दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर युवाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने का आग्रह भी किया। रोजगार मेला में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धन क्षेत्रपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। मेला के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के जैन द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो अरुण शुक्ला ने बताया कि युवाओं को औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की उपलब्धता से अवगत कराने तथा उनमें उद्यमिता का विकास करने रोजगार मेला में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गये। मेले में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों का सहयोग प्राप्त हुआ। मेला संयोजक डॉ मोनिका मसीह ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेला में डॉ. रेडडी फाउडेंशन, माई लाईफ स्टाईल, पीएसटी प्रोटेक्शन, गारे आदि विभिन्न कंपनियों ने प्लेसमेंट हेतु 35 विद्यार्थियों का चयन प्रथम चरण में किया।
रोजगार मेला में शैलेन्द्र साहू, सुरेन्द्र साहू, सर्वेश मिश्रा, आनंद जैन, अंकुर जैन, जिला रोजगार कार्यालय संचालक श्री एम एस मरकाम, डॉ अंकिता पाठक, डॉ प्रशांत नामदेव एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहें।