आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया
जबलपुर
आरोपियों ने ये सोना जबलपुर के व्यापारियों का बताया है, आयकर विभाग की टीम इसके कागजात मंगा रही है, और मामले की जाँच कर रही है।
जबलपुर आरपीएफ ने आयकर विभाग के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन से सवा करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है, पकडे गए सोने का वजन 1 किलो 750 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है, पुलिस ने सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरपीएफ और आयकर विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1.25 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। दोनों ही आरोपी जबलपुर निवासी हैं जो कि शक्तिपुंज ट्रेन से कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने की फिराक में थे। आरपीएफ ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर आरपीएफ को आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुचना दी कि गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कुछ लोग अवैध रूप से सोना लेकर जबलपुर आ रहे हैं , अधिकारियों की पिन पॉइंट सूचना के बाद आरपीएफ एक्शन में आई।