प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने तथा निवेश को प्रोत्साहित करने भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित किये जा रहे
जबलपुर
“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2025’’ की पूर्व तैयरियों एवं इसमें जबलपुर संभाग के उद्यमियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने आज शनिवार को जबलपुर गारमेंट एंड फैशन डिजाइन क्लस्टर एसोसिएशन में गारमेंट निर्माताओं की बैठक आयोजित की गई।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यकारी संचालक सुश्री सृष्टि प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में गारमेंट क्लस्टर के सदस्यों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होने वाले सेक्टरवार प्रजेंटेशन तथा समिट में सहभागी बनने के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। क्लस्टर के सदस्यों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया।
बैठक में क्लस्टर के पदाधिकारियों द्वारा जबलपुर में उपलब्ध संभावनाओं को देखते हुये गारमेंट निर्माण के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। गारमेंट क्लस्टर के प्रबंध संचालक दीपक जैन, संचालक प्रेमचंद परसवानी, एमपीआईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक आर पी चक्रवर्ती, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक तथा क्लस्टर के सभी सदस्य इस बैठक में उपस्थित थे।