आय के स्त्रोत भी ग्राम पंचायतें.
जिला पंचायत सीईओ ने की चालीस ग्राम पंचायत के कार्यो की समीक्षा.
जबलपुर
पन्द्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत जबलपुर जिले के प्रत्येक जनपद के 6-6 ग्राम पंचायतों के कार्यो की समीक्षा आज शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने की । जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में प्रत्येक पंचायत के अंतर्गत टाईड, अनटाईड फंड की राशि खर्च नहीं होने के कारणों की समीक्षा की। पंचायतों द्वारा जीपीडीपी में कौन-कौन से कार्य प्रस्तावित किये गये है इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई एवं पंचायतों को नवीन परिसम्पत्ति सृजन के निर्देश दिये गये।
श्रीमती सिंह ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि पंचायतों को सबसे पहले स्कूल, आंगनबाडी, किचनशेड आदि के रख-रखाव के कार्य किये जायें। अनटाईड मद में जहां भी पर्यटन की संभावना हो वहां पर आवश्यक अधोसंरचना बनाई जाये। उन्होंने स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने एवं आजीविका सुदृढ करने हेतु भी आवश्यक संरचनाये बनाने के निर्देश दिये।
सीईओ ने कहा कि पंचायतों को ऐसी परिसम्पत्ति बनाये जाने का प्रयास करना चाहिये, जिससे उनकी आय में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके। उन्होंने वॉटर एटीएम स्थापित करने एवं व्यवसायिक गतिविधियों हेतु दुकान बनाने के निर्देश भी बैठक में दिये गये। श्रीमती सिंह ने टाइड मद से नाली निर्माण, स्वच्छता गतिविधियां हेतु मेनूअल कचरा वाहन क्रय करने, नालियों के एंड पाईंट ट्रीटमेंट समेत प्रत्येक कार्य को गंभीरता से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में गोसलपुर ग्राम पंचायत द्वारा कराधान बढाने वर्तमान अधोसंरचना एवं भविष्य में व्यवसायिक दुकानों का निर्माण हेतु तैयार की गई कार्ययोजना प्रस्तुत की गई । बताया गया कि इससे पंचायत को 40 लाख की आय प्राप्त हुई है। सीईओ श्रीमती सिंह ने इसकी सराहना करते हुये सभी पंचायतों को कराधान की बढोत्तरी हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने अपेक्षा की कि पंचायत के पास जो उपलब्ध राशि है उसका सदुपयोग कर परिसम्पत्ति का सृजन 31 अगस्त तक कर लिया जाये।