खिन्नी रोड़ स्थित जियोमिन खनिज प्लांट द्वारा कंपनी का गंदा पानी मलबा सहित नहर में छोड़ दिया
गोसलपुर से विजय तिवारी की रिपोर्ट
किसानों में आक्रोश किसानों जियोमिनी कंपनी के द्वारा छोडा गया पानी किसानो की सैकड़ो एकड़ मैं लगी फसल को नष्ट कर रहा है।
इस बात से नाराज किसानों ने गोसलपुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देते हुए ।सिहोरा एसडीएम और तहसीलदार को मामले की सूचना दी तो वहीं सूचना मिलते ही सिहोरा तहसीलदार मौके पर पहुँचे और पटवारी को जांच के आदेश दिये
सैकडो एकड़ फसल को नुकसान
मामला 30 जुलाई दिन मंगलवार का है जब जियोमिनी कंपनी द्वारा छोड़े गए गंदे पानी से किसानों की फसलें खराब होने पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
किसान संतोष चौरसिया, अमित साहू, मनीष पटेल, भारत दुबे सहित अन्य किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया की जियोमीन कम्पनी से निकलने वाले गंदे पानी और मलबे के लिए एक तालाब बनाया था। लेकिन कुछ दिन पूर्व जियोमिन ने तालाब से मलबा नहर में छोड़ दिया जो की नहर के रास्ते किसानों के खेतो में पहुँच गया है। बताया जा रहा है इस गंदे मलबे से किसानो के खेतों में लगी धान की फसलों में बहुत नुकसान हुआ है।
इन गांवों की फसलों में नुकसान
वहीं जियोमिन द्वारा नहर में मलबा रूपी पानी छोड़े जाने से धरमपुरा, घोराकोनी,किनगी गांव में लगी लगभग 50 एकड़ की फसल प्रभावित हुई है