आज ग्राम पंचायत इंद्राना में बढ़े बिजली बिलों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
मझौली से शिवम कुमार की रिपोर्ट
पूर्व विद्युत वितरण कंपनी इंद्राना कार्यालय का किया गया घेराव ।जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे बिजली विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल दिए जा रहे हैं। यहां तक कि एवरेज बिल दिया जा रहा है ।ग्रामीणों का कहना है कि जो ₹100 बिल आता था आज वह ₹1000 आ रहा है ।और सरकार के द्वारा बिजली के प्रिंटिग बिल भी मिलना बंद हो गए हैं ।ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवार के पास एंड्राइड मोबाइल ना होने से गरीब परिवारों को बिजली के बिल चुकाने में समस्या हो रही है ।
ऐसी 4 सूत्री मांगों को लेकर इंद्राना पूर्व वितरण कार्यालय में आज क्षेत्र क्रमांक 15 से जनपद पंचायत सदस्य मझौली सीमा मनोज तिवारी एवं आसपास के ग्रामीण जनों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा 4 सूत्रीय मांग की गई जिसमें
1_जिसमें बढ़े हुए बिल वापस लिए जाएं । गांव में बहुत से गरीब परिवार जनों के पास अत्यधिक मात्रा में बिजली आए हैं ।अभी बिल्डिंग अनुसार किए जाएं
2_दूसरा किसानों को नियमित 10 घंटे बिजली प्रदान की जाए जिसकी समय सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाए। विद्युत मंडल द्वारा किसान भाइयों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
3_ पूर्व में जिस तरह ग्रामीणों को प्रिंटेड विल दिए जाते थे जिसको बंद कर दिया गया है जिससे आमजन परेशान है एवं ग्रामीण जन परेशान हैं उनको यह जानकारी नहीं होती कि कब बिल आ गया और उनको पेनल्टी चुकानी पड़ रही है उनको पूर्व में जिस तरह बिजली के बिल दिए जाते थे उस तरह प्रिंट बिल बांटने की मांग की गई।
4_ ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से उपभोक्ता के घर मीटर नहीं लगाए गए एवं उन्हें एवरेज बिजली बिल दिया जा रहा है कभी ज्यादा बिल भी आ जाता है इसलिए सभी उपभोक्ताओं के यहां पर नियमित तौर से मीटर लगाए जाएं।
बढ़े हुए बिजली बिल वापस लिए जाएं गांव में बहुत से गरीब ग्रामीण जन के बिल बहुत ही अत्यधिक मात्रा में आए हैं वे सभी बिल उचित रीडिंग अनुसार किए जाए।