जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया की अध्यक्षता में आज सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह द्वारा शासन की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसेः- 15वां वित्त से संबंधित जानकारी, टाईड एवं अनटाईड अंतर्गत राशि 03 करोड़ के विकास कार्यो का प्रस्ताव अनुमोदित कराया गया। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी भी दी। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन में प्रगतिरत कार्यो में हो रही अनियमितताओं को ठीक कराने के लिये कहा गया। ग्रामीण क्षेत्र में नाली सफाई नहीं होने एवं स्वच्छता आदि के संबंध में जानकारी देते हुए साफ-सफाई किए जाने के संबंध में सदन का ध्यान आकृष्ट किया गया । सीईओ जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षा ऋतु में साफ-सफाई एवं स्वच्छता महत्वपूर्ण मुद्दा है। ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा गाड़ी/हाथठेला एवं सफाईकर्मी की व्यवस्था भी तय की जा रही है ताकि स्वच्छता का उचित प्रबंध किया जा सके । साथ ही प्लास्टिक वेस्ट के मैनेजमेंट के बारे में भी अवगत कराया गया । इस प्रकार स्वच्छता संबंधी व्यापक एवं विस्तृत चर्चा की गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जर्जर शाला भवनों एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यो के बारे में अवगत कराया गया। पीएमजीएसवाय एवं मत्स्य विभाग द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर द्वारा एसआरएलएम एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अभिसरण से जिला पंचायत के द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जिले में मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन, दीदी कैफे की यूनिवर्सिटी एवं आईआईआईटीडीएम कैम्पस में संचालन समेत अनेक कार्य किये गये है एवं वर्तमान में मोती उत्पादन, रेशम / फूलों की खेती सहित अनेक कार्य आजीविका सुदृढीकरण हेतु प्लान किये गये है। जिला पंचायत के द्वारा 15वें वित्त, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, अमृत सरोवर, समेत सभी महत्तवपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत कराया। सीईओ जिला पंचायत एवं विभागीय अधिकारियों के साथ यथासंभव समस्याओं का निराकरण किया गया। बैठक में जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।