शासन के निर्देशानुसार “हम होंगे कामयाब कार्यक्रम” अंतर्गत आज “समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण जागरूकता” कार्यक्रम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल महर्षि महेश योगी वार्ड में आयोजित किया गया।
जबलपुर
कार्यक्रम में शाला की बालिकाओं एवं बालकों से पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, गिरते लिंगानुपात का कारण, कन्या भ्रूण हत्या एवं इस अपराध पर कारावास तथा जुर्माने के प्रावधानो के संबंध में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक समिति संध्या तिवारी थाना गोहलपुर एवं संगीता चौधरी थाना हनुमानताल द्वारा बालिकाओ तथा बालकों को ‘गुड टच, बेड टच’, महत्वूर्ण हेल्पलाइन नंबर, महिला हेलपलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस हेल्पलाइन 100, 112 के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन नंबर एवं महिला सुरक्षा कानून पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार वन स्टॉप सेंटर के प्रावधान, समुदाय में लैंगिक समानता, महिलाओं और लड़कियों का सम्मान एवं सुरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि की जानकारी दी गई।