गौतमपुरा के ग्रामीण क्षेत्रो में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाले पांच चोर पकड़े गये
इंदौर
चोरी मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन टाटा लोडिंग एवं एक मोटरसाइकिल भी जप्त
इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर ग्रामीण भगवत सिंह विरदे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया गया।
थाना गौतमपुरा के अपराध क्रमांक 118/22 धारा 379 भादवी एवं 136 139 विद्युत अधिनियम 2003 मैं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 15/05/22 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें अज्ञात आरोपी व चोरी गये मशरूका की पतारसी में टीम रवाना हुई थी सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियो फुटेज चेक किए गए मुखबिर मामूर किए गए एवं थाना क्षेत्र निवासियो को जागरूक किया गया। इसी क्रम मे ग्रामीणो से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पाडल्या गूडर के बीच एक छोटा हाथी जिसके नंबर एमपी 05 एलए 1276 मे चार-पांच संदिग्ध लोग देखे गए हैं ग्रामीणो की सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणो के साथ घेराबंदी कर संदिग्धो को पकड़ा जिनका प्रथक-प्रथक नाम पता पूछने पर 1, चालक राजेश पिता अमृत भाटी , 2.राहुल पिता लाल सिंह मकवाना, 3 जितेंद्र पिता विक्रम सिंह मकवाना 4 दीपक पिता राजाराम भाटी 5 राहुल पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी बताया जिनके कब्जे से एक छोटा हाथी एमपी 05 एलए 1276, एक बिना नंबर काले रंग की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल,दो बुशिंग, 10 नीले रंग की खाली केन, एक छोटा पाइप हरे रंग का एक नीले रंग की केन जिसमें ऑयल 20 लीटर के करीबन कुल कीमती करीबन दो लाख साठ हजार रुपए का सामान जप्त किया गया।
जिन्हे को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया ।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर सउनि लक्ष्मी नारायण पटेल, का. वा. प्रआ रमेश, आर जितेंद्र, अजय,वीरेंद्र एवं सैनिक रामसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।