फर्जी आई़डी पर खाता खुलवाकर फर्जी नाम पते की सिम लिंक करवाकर करता था साले के साथ मिलकर धोखाधड़ी
जबलपुर
थाना बेलबाग में दिनंाक 15-1-22 की रात लगभग 8-30 बजे विकाश दुबे उम्र 37 वर्ष निवासी बाई का बगीचा बेलबाग ने लिखित शिकायत की थी कि दिनंाक 15-12-21 की सुवह लगभग 10 बजे अपनी फेसबुक आईडी से फेसबुक चला रहा था उसी समय फेसबुक मे संजय कुमार बैरागी नामक व्यक्ति की फेसबुक आईडी में आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 1652 बिक्री करने हेतु पोस्ट देखा जिसमें मोबइाल नम्बर एवं कार खदीरने के लिये सम्पर्क करें लिखा था, तो उसने उक्त मोबाइल नम्बर कर कॉल कर सम्पर्क किया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम भूपेन्द्र साहू निवासी सिहोरा बताते हुये बताया कि वह आर्मी में है एवं श्रीनगर जाने वाला है मेरे घर की स्थिति ठीक नहीं है इसलिये अपनी आई 20 कार बेचना चाहता हूॅ तो उसने उक्त व्यक्ति से बोला कि मैं आपकी कार खरीदूंगा, तब वह व्यक्ति बोला कि एण्डवांस रूपये देने पड़ेंगें मैं उक्त कार की डिलेवरी आपके घर में करवा दूंगा एैसा कहते हुये उक्त व्यक्ति ने अपना एकाउण्ट नम्बर दिया एवं बोला कि इस खाते में तुम रूपये डाल दो तो उसने उक्त खाता में दिनंाक 26-12-21 को 17 हजार 500 रूपये , दिनंाक 27-12-21 को 31 हजार 500 एवं 31 हजार 500 अमेजन पे यूपीआई के माध्यम से डाल दिये थे इसके बाद उस व्यक्ति ने 20 हजार रूपये और खाते में डालने के लिये बोला तब वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो रही है। उक्त खाता धारक ने उसके साथ छल पूर्वक धोखाधड़ी करते हुये कुल 80 हजार 500 रूपये ले लिया किन्तु कार की डिलेवरी नहीं किया। शिकायत पर खाता धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों में आरोपी की पताशा जी का शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है, साथ ही प्रत्येक सप्ताह लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है।
दौरान विवेचना के पतासाजी करते हुये गौरव सिंघल पिता मांगेराम सिंघल उम्र 26 वर्ष निवासी नया गॉव कृष्ण कुंज कालोनी थाना भोडसी जिला गुरूग्राम हरियाणा को तलाश कर ईटारसी से पकड़ा जाकर थाना बेलबाग लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो बताया की वह अपने साले भावेश के साथ सिम बेचने का काम करता है। ग्राहक आई.डी. देकर सिम खरीदकर चले जाते थे जिस कारण हम लोग किसी भी सिम को किसी की भी सिम आईडी लगाकर चालू कर उसका उपयोग स्वयं करते थे। रूपये कमाने के लालच में एक आईडी उडिसा की थी जिस पर एक सिम चालू किये, तथा छत्तीसगढ के एक आधारकार्ड की फोटो जो रास्ते मे मिली थी, पर उसने साले के साथ मिलकर एयू स्मॉल फायनेंस बैक में फर्जी खाता खुलवाते हुये फर्जी आईडी पर एक्टीवेट मोबाईल नम्बर लिंक करवाया तथा लोगोें को ऑन लाईन फेस में वाहन दिखाकर लोगों से भावेश के खाते में पैसा ट्रासफर कर लेते थे। वर्ष 2021 में एैसे ही हम दोनों ने मिलकर एक कार की फोटो फेस बुक में बिक्री हेतु डाले थे एड में मोबाईल नम्बर भी डाला था, जिसे देखकर जबलपुर के विकास दुबे नाम के व्यक्ति ने मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क किया तो फर्जी खाता आईएफएससी कोड में विकास दुबे से अलग अलग दिनॉक में 70-80 हजार रूपये डलवाये थे तथा आईएमपीएस एप्प के माध्यम से भावेश के आईसीआईसीआई बैंक वाले खाते में रूपयों को ट्रासंफर कर आपस में बांट लिया था। पकड़े गये गौरव सिंघल से सघन पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मुनीश कोल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश घोषी, प्रधान आरक्षक जोगेन्दर सिंह, आरक्षक मिथलेश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।