एसडीएम एवं सीएसपी को दी गई कमान
सप्ताह के सातों दिन गरूड़ दल करेंगे निरीक्षण
जबलपुर
जिले में स्थित विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों एवं इकाईयों में नियामक नियमों का पालन कराने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सप्ताह के सातों दिन के लिए अलग-अलग गरुड़ दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक गरूड़ दल में खाद्य एवं औषधि, परिवाहन, यातायात, खाद्य, स्वास्थ, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण, उद्योग, कोषालय, शिक्षा, विद्युत, आबकारी, खनिज, नापतौल एवं श्रम विभाग के एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया है।
ये गरूड़ दल नियत दिवस पर व्यवसायिक संस्थानों, औद्योगिक इकाईयों, होटल एवं रेस्टोरेंटो, डेयरी एवं मिठाई की दुकानों, अस्पतालों एवं दवा दुकानों तथा स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। गरूड़ दलों का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिला होगा। गरूड़ दलों को नियत दिवस पर कार्यवाही कर जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गठित गरूड़ दलों में एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह एवं सीएसपी गोरखपुर एम डी नागोतिया के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक सोमवार को, एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा एवं सीएसपी अधारताल श्रीमती राजेश्वरी कौरव के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक मंगलवार को, एसडीएम रांझी श्रीमती मोनिका बाघमारे एवं सीएसपी रांझी सतीश कुमार साहू के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक बुधवार को, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह एवं सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक गुरूवार को, एसडीएम सिहोरा पुष्पेन्द्र अहके एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमती अकांक्षा उपाध्याय और एसडीएम शहपुरा मदन सिंह रघुवंशी एवं सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक शुक्रवार को, एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह एवं सीएसपी पाटन लोकेश डाबर के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक शनिवार को तथा एसडीएम कुंडम सुश्री प्रगति गनवीर एवं सीएसपी गढ़ा आशीष जैन के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक रविवार को व्यावसायिक संस्थानों का अकस्मिक निरीक्षण कर नियामक नियमों का पालन सुनिश्चित करायेगा।