अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न इकाईयों के निरीक्षण के लिए गठित गरूण दल की बैठक आज कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें उन्होंने दल के पुनर्गठन के संबंध में आवश्यक चर्चा की और कहा कि गठित दल प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे तक की गई गतिविधियों के प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां-जहां भी कमियां पाई जाती है, उन कमियों को दर्ज किया जाये और उसे दूर करने के लिए फॉलोअप भी लिया जाये। आवश्यकता अनुसार एफआईआर भी किया जाये। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दल सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि इस गरूण दल की गतिविधियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर व एसपी करेंगे। विशेष रूप से कहा गया कि होटल्स की जांच की जाये और शुद्धता, स्वच्छता व सुरक्षा संबंधी मानकों पर ध्यान दिया जाये। खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के साथ रेस्टोरेंट, अस्पताल व मेडिकल स्टोर में फायर सेफ्टी के नॉर्मस को भी देखें। उन्होंने कहा कि डीजे के अनियंत्रित रूप से बजने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। वहीं वाहनों के बीमा, प्रदूषण, सड़क सुरक्षा आदि मापदंडो पर भी निगरानी रखा जाये। आबकारी संबंधी अवैध गतिविधियों के साथ औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में भी सघन जांच की जाये। इसके अलावा बैठक में अन्य आवश्यक पहलूओं पर चर्चा कर गरूण दल को पहले से ज्यादा सशक्त करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।