कैमोर उद्योगीक नगरी मे रामलीला मंचन के बाजू मे जुआ फड का खेल जन प्रतिनिधियों और प्रशासन की निगरानी मे
शेरा मिश्रा विजयराघवगढ़
बडी बडी बातो से समाज का कल्याण नही होता इसके लिए त्याग करना पडता है धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले जन प्रतिनिधी और प्रशासन आज चंद रुपये की लालच मे आकर धार्मिक स्थलों पर भी असमाजिक कार्य करने मे चुक नही कर रहे कैमोर के जन प्रतिनिधि और प्रशासन। भ्रष्टाचारी की हर सीमा पार कर रही कैमोर की राजनीति धर्म को कलंकित करने बाले जन प्रतिनिधि और प्रशासन आज भी कैमोर नगर मे पाए जाते हैं। एक तरफ धार्मिक कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश मे धुम मची है वही स्थानीय जन प्रतिनिधियों के कारनामे अपने आप मे नगर को कलंकित कर रहे हैं। एसीसी सीमेंट प्लांट के तत्वावधान मे आयोजित श्री राम की कथा का मंचन किया जा रहा है तो वही पैसो के लिए अपना जमीन नेवछावर करने वाले जन प्रतिनिधि और प्रशासन तंत्र भी मौजूद है जिनकी निगरानी मे रामलीला मंच के बाजू मे जुआ फड का भी संचालन कर लोगों को लूटने का कार्य कर रहे हैं। जन प्रतिनिधी जुआ फड का विरोध करने और जागरूकता फैलाने की बजाय बढावा दे रहे हैं हराम की कमाई से अपने पेट को भरने मे इतने मदमस्त हो चुके हैं की इन्हे धर्मीक स्थल न ही किसी की भावनाओं से कोई लेना देना नही रहा।