पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शुक्ला एवं प्रभारी एसडीओपी पाटन/एसडीओपी बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना पाटन एवं भेडाघाट की टीम द्वारा 21 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 18 हजार 180 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी पाटन श्री गोपिन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 16-10-25 को ग्राम सकरा में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम सकरा में प्रदीप पटैल के घर के पास खाली मेदान में नेट बिछाकर जुआड़ी मोबाइलों की टार्च में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः राकेश जैन निवासी बाजार मोहल्ला पाटन, गोविन्द यादव निवासी वार्ड नम्ब्र 3 कटंगी, देवेन्द्र यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, प्रदीप जैन निवासी वाजार वार्ड कटंगी, पुष्पेन्द्र खरे निवासी मेन रोड कटंगी पड़ाव के पास, अमित नेमा निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी, गोविन्द सिंह राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 6 कटंगी, उमेश गोड़ ठाकुर निवासी ग्राम उमरिया थाना तेदुखेड़ा वर्तमान पता ग्राम सकरा, सुखदेचव यादव निवासी वार्ड नम्बर 3 कटंगी बताये, जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, 14 हजार 230 रूपये, 9 नग मोबाइ, नेट जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप, अरविंद सिंह, आरक्षक विनय, रामगोपाल, अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनांक 16-10-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गड़र पिपरिया नहर के पास कुछ जुआड़ी बिजली खम्बे के नीचे लाईट के उजाले में ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव का लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ कुछ जुआडी जुआ खेलते हुये दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम ईश्वर दास पटेल , संतोष प्रधान दोनों निवासी गडर पिपरिया, नीरज लडिया, सच्चू उर्फ सचिन गौड़ दोनों निवासी ग्राम सहजपुर, गेंदालाल कोल, राजकुमार रैकवार, अभिषेक पटेल, अशोक चौधरी, नरेश सिंह गौड, अविनाश चड़ार, रज्जन पटेल, संदेश जैन आठों निवासी नानी कटंगी बताये, जुआडियों के कब्जे से नगद 3950 रूपये एवं ताश पत्ते जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।