कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराने दिये निर्देश
जबलपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रति सजगता और गंभीरता बरतने तथा सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वाह करने के निर्देश दिये है। श्री सुमन विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज शाम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं नाथूराम गोंड़ भी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श आचरण संहिता की विस्तार से जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी संपत्तियों पर लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिग तथा दिवार लेखन को तय समय सीमा के भीतर हटाने की हिदायत दी।
श्री सुमन ने बैठक में निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां भी अधिकारियों को बताई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहराई से अध्ययन कर लें तथा उनका अक्षरश: पालन करें ताकि किसी प्रकार की चूक की संभावना न रहे। कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होंने निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए एफ.एस.टी एवं एस.एस.टी टीमों की तैनाती के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में श्री सुमन ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील और वल्नरेबल क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने की हिदायत भी दी तथा इन क्षेत्रों में फ्लेग मार्च का आयोजन करने कहा ताकि निर्वाचन तंत्र पर लोगों का भरोसा बढ़े और वे निडर होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाये। कलेक्टर ने बैठक में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को रैलियों, आमसभाओं, वाहनों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में दी जाने वाली अनुमतियों के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।