आयुष्मान भारत निरामय योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज समय पर उपलब्ध कराना
कटनी –
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक ईलाज निःशुल्क मिलेगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान भारत निरामय योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज समय पर उपलब्ध कराना है।
सीएमएचओ ने बताया कि सभी संबल कार्डधारी खाद्यान्न पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिये पात्र है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपने परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई दस्तावेज लेकर नजदीकी स्वास्थ्य संस्था पर लेकर पहुंचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवा सकते है।