कट्टा-कारतूस,पिस्टल,छुरी लिए घूम रहे आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर
कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन और मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की टीम ने अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारों युवक विभिन्न अपराधों को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई हैं, जबकि एक युवक को वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पहली सूचना के आधार पर लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौहा निवासी कृष्णकांत उर्फ कल्लू महाराज पुत्र संतोष सुल्लेरे को थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर रोड से गिरफ्तार किया गया। कृष्णकांत के पास पुलिस को एक अवैध पिस्टल मिली है, जिसे जप्त कर लिया गया है। कृष्णकांत के विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में एसआई छत्रपाल सिंह और प्रधान आरक्षक संतराम अहिरवार की मुख्य भूमिका रही। इसी तरह मुखबिर से मिली दूसरी सूचना के आधार पर मोनू उर्फ रोहित पुत्र ज्ञानचंद अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी बकायन खिड़की को कट्टा और कारतूस के साथ नया मोहल्ला के मीट मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया है। मोनू के विरुद्ध भी 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।तीसरी सूचना के आधार पर अनिल पुत्र स्व. भगवत प्रसाद तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी बरौहा थाना लवकुश नगर को बड़ी बघराजन मंदिर के पास छूरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनिल के विरुद्ध 25(1-बी) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान भी एक युवक को पकड़ा गया जिसके पास से छुरा बरामद हुआ है। पकड़े गए युवक का नाम रवि साहू पुत्र परमलाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पाय थाना राजनगर है। रवि के विरुद्ध 25(1-बी) आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।