गरीबों और जरूरतमंदों को पांच रूपये में मिलेगा भोजन
विधायक, महापौर और कलेक्टर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हुए कई अहम निर्णय
कटनी –
नगर निगम क्षेत्र में संचालित होने वाली दीनदयाल रसोई केन्द्रों से अब गरीबो और जरूरतमंद व्यक्तियों को पांच रूपये प्रति थाली की दर से भोजन मिलेगा। इससे संबंधित जरूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल मौजूद रहे।
बैठक में रसोई केन्द्रों के व्यवस्थित संचालन हेतु स्थल भवन, जल एवं विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा शासन द्वारा निर्धारित दर पर भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं के टेंडर प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक शर्ताे और वांछनीय अर्हताओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से संस्था का टर्नओव्हर न्यूनतम 25 लाख हो साथ ही संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन पकाकर गर्म ताजा व वितरित करने का अनुभव भी होना चाहिए।
तीन रसोई एवं एक चलित रसोई
जिला समन्वय एवं अनुसरण समिति की बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कुल चार दीनदयाल रसोई का संचालन किया जाना है। जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को मात्र 5 रूपये प्रति थाली पर भोजन दिया जायेगा। बैठक के दौरान संचालित तीन स्थाई रसोई केंद्र एवं चलित रसोई केंद्र के नवीन टेंडर के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाकर समिति द्वारा नगर पालिक निगम कटनी को उक्त कार्य हेतु नवीन टेंडर जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा दीनदयाल रसोई के संचालन हेतु और भीकई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी डी.के.पासी, नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार, सहायक यंत्री के पी मिश्रा, सुनील सिंह, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।