कटंगी क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां करंट लगने से चार भैंसों की मौत हो गई।
कटंगी (जबलपुर)
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीणों की भैंसें पानी पीने के लिए नाले में गईं। नाले के पानी में करंट फैला हुआ था, जिससे चारों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह खेत संजय चक्रवर्ती निवासी पड़रिया हार का है, जिन्होंने अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर से बिना परमिट के सर्विस लाइन जोड़कर बिजली का उपयोग किया था। खेत में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी की लाइन नाले में छोड़ी गई थी। सर्विस लाइन में कट लगने से करंट पूरे नाले में फैल गया, जिसके संपर्क में आने से भैंसों की जान चली गई।
मरने वाली भैंसों में दो दीपक यादव पिता आसाराम यादव की थीं — जिनमें से एक भूरी भैंस 5 महीने की गर्भवती थी जबकि दूसरी भी भूरी रंग की थी। वहीं दो भैंसें मूलचंद यादव की थीं — इनमें एक काली रंग की भैंस 15 दिन पहले ही बछड़े को जन्म दिया था , जबकि दूसरी भूरी भैंस तीन माह पहले बछड़े को जन्म दिया था थ दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस पूरे मामले पर एमपीबी अधिकारी ने बताया कि “संजय चक्रवर्ती द्वारा अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर से सर्विस लाइन जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। उनके पास कोई स्थाई कनेक्शन नहीं था, न ही उन्होंने टी.सी. कटवाई थी। सर्विस लाइन में कट लगने से करंट फैल गया और हादसा हो गया। मामले की विस्तृत जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।”
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट – प्रमिल जैन
लोकेशन – कटंगी, जिला जबलपुर (मध्य प्रदेश)




