गोसलपुर शिवदत्त कॉलोनी नीलेश दुबे पिता गणेश प्रसाद दुबे दिनांक 27 /10/2022 सुबह 8:00 बजे घर से घूमने निकला था
गोसलपुर
मामला थाना गोसलपुर अन्तर्गत शिवदत्त कालोनी का है जहा पर निलेश दुबे नाम के व्यक्ति द्वारा घर से सुबह घूमने को कहकर निकला था जब साम तक वह घर वापस नहीं आया तो घरवालों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस और घरवाले सरगर्मी से तलाश में जुट गए ।
दिनांक 29/ 10/ 2022 को समय 2:55 दोपहर निलेश दुबे लापता का छोटा भाई दिनेश दुबे गोहलपुर थाने में जानकारी दी कि उसका बड़ा भाई बर्नू तिराहा के समीप झाड़ियों में मृतअवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो बर्नू तिराहा केवलारी रोड फ्री 50 फीट दूरी पर झाड़ियों के पास दिनेश दुबे का मृत शरीर पड़ा हुआ था। मृतक की उम्र 47 वर्ष पता लगा पुलिस ने पंचनामा कर लास को पोस्टमार्टम हेतु सीहोरा भिजवा दिया। थाने आकर पुलिस ने पक्की रिपोर्ट बनाई मृतक शराब का आदी था मृतक को पटाने में दीमक लगी हुई थी जिससे मालूम होता है कि मृतक की लाश 2 दिन पुरानी हो सकती है पुलिस आगे की जांच में जुट गई है