18.5 C
Jabalpur
Sunday, October 12, 2025

नामांकन की अंतिम तारीख को दोपहर 3 बजे तक जमा करना होगा पार्टी से संबद्धता संबंधी फार्म ए और बी.

जबलपुर संसदीय क्षेत्र से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को दल की संबद्धता संबंधी फार्म प्रारूप ए और बी नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च की दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

जबलपुर

इस समय-सीमा तक प्रारूप ए और बी प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उनका नाम- निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया जायेगा। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने दस प्रस्तावकों के हस्ताक्षर तथा शपथ पत्र के साथ नाम-निर्देशन पत्र के भाग दो को भी भरा है तो संवीक्षा में वैध पाये जाने पर उसका नामांकन पत्र निर्दलीय के रूप में स्वीकार किया जायेगा ।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों को प्रारूप “ए” और “बी” नामांकन की अंतिम तिथि को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। प्रारूप “ए” और “बी” मूल प्रति में एवं मूल हस्ताक्षर के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किये जाने होंगे । फोटो कॉपी या साइक्लोस्टाईल प्रति में अथवा फैक्स या ई-मेल आदि में दिये जाने वाले प्रारूप “ए” और “बी” स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View