बुदेली जनता को ह्रदय से नमन, पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) की बहु श्रीमती रिचा भुवन विक्रम सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रहेंगी उम्मीदवार: छतरपुर जिले में 15.ईशानगर जिला पंचायत क्षेत्र से चुनावी समर में होगी
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते रहे कुं. भुवन विक्रम सिंह (कैशु भैया) व उनकी पत्नी श्रीमती रिचा भुवन विक्रम सिंह ईशानगर जिला पंचायत क्षेत्र में दस्तक देकर जनता का जन आशीर्वाद लेंगे l क्षेत्र में जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करते आ रहे है l बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी क्षेत्र में पहुंचकर जनता का अभिनंदन करेंगी l पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) की बहु व कुं. भुवन विक्रम सिंह (कैशु भैया) की पत्नी श्रीमती रिचा भुवन विक्रम सिंह छतरपुर जिले से 15. ईशानगर जिला पंचायत वार्ड से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाले कैशु भैया जनहितेषी है l वह स्वयं बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की आवाज उठा कर गांवों के विकास के लिए संघर्ष करते रहे है l सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भुवन विक्रम सिंह (कैशु भैया) बुंदेलखंड में धार्मिक आयोजन कर जनता में उनकी छवि युवा जन प्रतिनिधि की है l ईशानगर जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़ रही श्रीमती रिचा भुवन विक्रम सिंह ने कहा कि जनता की सेवा में ना कदम कभी थमे में हैं और ना कभी थमेगे, क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा में जीवन समर्पित है l