कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा आज रविवार की सुबह आईएसबीटी में बस के माध्यम से ट्रांसपोर्ट किए जा रहे 2.5 क्विंटल मावा संदेह के आधार पर जब्त कर नमूना लिया गया।
जबलपुर, 09 अक्टूबर, 2022
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जप्त किया गया खोवा विक्रेता प्रदीप जैन का बताया गया है। खोवा का नमूना जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार विभाग के अधिकारियों ने आज खोवा मंडी में चलित लैब के माध्यम से करीब 10 दुकानों से पेड़ा एवं खोवा के लगभग 20 नमूनों की त्वरित जांच कर ग्राहकों को जांच परिणाम से अवगत भी कराया। इस दौरान खोवा मंडी के सभी व्यापारियों को कैप,अप्रिन, ग्लब्ज,पहनकर एवं खाद्य सामग्री को जाली से ढंककर बेचने हेतु निर्देशित किया गया।