जबलपुर, 31 मार्च, 2022
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आज गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र रिछाई स्थित मसाला फैक्ट्री अंजना गृह उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार मसाला फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान यहां लगभग आठ क्विंटल धनिया के डंठल रखा पाया गया। उन्होंने बताया कि इसे मसालों में मिलाकर बेचने की शंका के आधार पर जब्त कर परिसर को सील कर दिया गया है तथा धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पापड़ एवं धनिया के डंठल के नमूने लिये गये हैं। सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है।
सुश्री सोनवानी के अनुसार मसाला फेक्ट्री में अस्वच्छ परिस्थिति में मसालों का संग्रह पाये जाने पर रांझी थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुंद झारिया, विनोद धुर्वे भी उपस्थित थे।