जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर हुई सख्त कार्यवाही, कई प्रतिष्ठानों की जांच
सिहोरा, जबलपुर (संवाददाता):
जिला कलेक्टर जबलपुर के आदेशानुसार आज सिहोरा नगर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए गए। कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य दीपावली पूर्व बाजार में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा।
इस विशेष जांच अभियान के तहत गकामधेनु स्वीट्स विजय स्वीट्स एवं सेवाराम स्वीट्स सहित शहर की प्रमुख मिठाई दुकानों और उनके कारखानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिठाइयों में उपयोग हो रहे मावा, खोया, तेल, घी एवं अन्य खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।
कार्रवाई के दौरान राजेश मिश्रा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिहोरा एवं खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्रीमती माधुरी मिश्रा तथा पॉल्यूशन विभाग से श्री संजय वर्मा पुलिस विभाग सिहोरा एवं राजस्व टीम सिहोरा उपस्थित रहे। विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि सैंपल की रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की मिलावट या मानक के विपरीत सामग्री पाई गई, तो संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, जिससे मिलावटखोरों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।