अभिभावकों को पसंद आया यूनिफार्म मेला
जबलपुर
अभिभावकों को रियायती और प्रतिस्पर्धी दरों पर बच्चों की स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध कराने कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर लेमा गार्डन गोहलपुर स्थित गारमेंट क्लस्टर में लगाया गया पाँच दिवसीय यूनिफार्म मेले का आज बुधवार को समापन हुआ । आखिरी दिन भी यूनिफार्म मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों के साथ पहुँचे और स्कूल यूनिफार्म खरीदी पर बीस प्रतिशत तक दी जा रही छूट का लाभ उठाया । अभिभावकों ने पुस्तक मेला की तर्ज पर आयोजित किये गये यूनिफार्म मेले को भी खासा पसंद किया और निजी स्कूलों की मनमानी से निजात दिलाने की जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल की सराहना की । यूनिफार्म मेले के समापन के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी मौजूद थे । उन्होंने मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की और मेले को सफल बनाने में अभिभावकों, यूनिफार्म निर्माताओं और यूनिफार्म विक्रेताओं का आभार जताया । पाँच दिनों के इस यूनिफार्म मेले का शुभारंभ 27 जुलाई को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ था । मेले में जबलपुर और सिहोरा के निजी स्कूलों की यूनिफार्म के साथ ही मोजे, ब्लेजर, पानी की बोतल और स्कूल बैग स्टॉल भी लगाये गये थे।