सभी शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी शपथ एवं मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।
जबलपुर
जिला जबलपुर में 21 अप्रैल से प्रारंभ हुआ फायर सेफ्टी सप्ताह शुक्रवार 26 अप्रैल को संपन्न हुआ। सप्ताह भर चले इस जागरूकता अभियान में जहां एक ओर आग से बचाव के गुर सिखाए गए, अग्निशमन के परिचालन व उपयोग के लिए मॉकड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने के अभ्यास भी कराए गए। समापन दिवस पर सभी अस्पताल परिसर में आयोजित फायर सेफ्टी प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान खींचा। डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला जबलपुर में फायर सेफ्टी सप्ताह के अंतर्गत सभी चिकित्सालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फायर सेफ्टी की शपथ ली गई। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के द्वारा फायर सेफ्टी की शपथ दिलाई गई जिसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोहराया। फायर सेफ्टी शपथ – “मैं अपने अस्पतालों, क्लीनिकों और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ लेता/लेती हूँ। मैं अपने संस्थान में जागरूकता को संस्कारित विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध हूँ, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी को अग्नि सुरक्षा, अग्नि की आपातकालीन स्थिति के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों और रोकथाम के लिये आवश्यक संस्थानों के बारे में शिक्षित किया जाये। हम अपनी देखभाल में हर मरीज, हमारे साथ काम करने वाले हर सहयोगी और हमारे दरवाजे पर आने वाले हर आगंतुक की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की शपथ लेते हैं।सतर्कता के जरिये हम सुरक्षित और संरक्षित वातावरण बनाये रखेंगे एवं तैयारी के जरिये हम साहस और सटीकता के साथ आपात स्थितियों का सामना करेंगे, उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने का वादा करेंगे, जागरूकता, मजबूत सुरक्षा उपायों और हर स्तर पर अटूट जवाबदेही की वकालत करेंगे, साथ मिलकर, हम अपने संकल्प को मजबूत करेंगे, ज्ञान साझा करेंगे और अग्नि के खतरों को रोकने के लिये नवाचार को अपनायेंगे।एकजुट होकर हम सुरक्षा एवं विश्वास की विरासत का निर्माण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सुविधाएँ आज और आने वाली पीढ़ियों के लिये उपचार का अभयारण्य बनी रहें।”
कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह अस्पताल निरीक्षक डॉ नवीन कोठारी, आर.एम.ओ, अन्य अधिकारी एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।
रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में भी फायर सेफ्टी सप्ताह के दौरान दिनाँक 24 अप्रैल 2025 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा फायर सेफ्टी के लिए सभी उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली इस दौरान प्रभारी डॉ नीता पाराशर, डॉ भावना मिश्रा, डॉ रश्मि कुरारिया एवं अर्चना शिवहरे के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सिविल अस्पताल रांझी में प्रभारी अधिकारी डॉ कमलेश धुर्वे की अध्यक्षता में डॉ संगीता खुराना के मार्गदर्शन में “फायर सेफ्टी वीक”के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत:-
1. फायर सेफ्टी क्विज
2. पोस्टर मेकिंग कंपटीशन
3. फायर एक्सटिंग्विशर को किस प्रकार उपयोग किया जाना है के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
फायर सेफ्टी क्विज में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पारितोष वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर, बरेला, भिड़की, इंद्राना, चरगवां, मझगवां और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतवाली, संजय नगर, तिलवारा घाट, मनमोहननगर आदि के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी फायर सेफ्टी हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर सेफ्टी सप्ताह के दौरान की समस्त गतिविधियां जिला क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ आदर्श बिश्नोई एवं जिला क्वालिटी मॉनिटर डॉ शिखा गर्ग की मॉनिटरिंग में आयोजित की गई।