स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न दी गई जानकारियां
बाहर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया
दमोह
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा (अजा) की मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में संपन्न होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्ट्रांग रूम की सी.सी.टी.व्ही. के माध्यम से 24X7 निगरानी के साथ स्ट्रांग रूम में अग्निशामक यंत्र स्थापित किये गए हैं तथा बाहर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं, जिसमें एल.ई.डी. की व्यवस्था की गई हैं, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों के द्वारा स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में विजिटर लॉग-बुक भी संधारित की जा रही हैं। मतगणना कार्य के लिये बैठक व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। इस आशय की बात आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम,एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, सभी रिटर्निंग आफीसर्स मौजूद थे।
मतगणना हेतु प्रशिक्षण 22 नवम्बर से कार्यक्रम अनुसार अयोजित किये जा रहे है। आवश्यक सभी व्यवस्थायों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मतगणना के लिए अभ्यर्थियों उनके प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के परिचय पत्र तैयार करवा लिए गए है। स्ट्रांग रूम से ई.व्ही.एम. के मतगणना कक्ष तक के रास्ते को सी.सी.टी.व्ही. से लेस किया गया हैं एवं वैरिकेटिंग की गई हैं। मीडियाकर्मी के लिये बैठक व्यवस्था, कार्यालीन स्टाफ, उद्घोषणा स्थल आदि का चयन कर लिया गया हैं।
मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था के लिये वन विभाग के रेस्ट हाउस ग्राउंड को चिन्हित किया गया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस सभी प्रतिबंधित हैं। मतगणना स्थल पर मीडिया को मिडिया कक्ष तक मोबाइल की अनुमति दी गई हैं। यदि कोई व्यक्ति भोजन घर से लाना चाहता हैं, तो डिस्पोजल पैकिट में ही लाने दिया जायेगा। गणना स्थल पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेय जल, प्रसाधन की समुचित व्यवस्था की गई है। अभ्यार्थियों एवं उनके सभी मतगणना अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट नंबर 3 से रहेगा। विजय जुलूस जबलपुर नाका चौकी या मारूताल बायपास से प्रारंभ करने की अनुमति आरओ से प्राप्त करना होगी एवं जुलूस के रूट की जानकारी भी देना होगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने कहा वाहन पार्किंग व्यवस्था, वाहन की चैकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, वाहन में बिना पास के कोई भी व्यक्ति नहीं होगा। गणना कक्ष में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्त्ता एवं मतगणना अभिकर्त्ता को बार-बार प्रवेश नहीं दिया जायेगा।