BJP कार्यकर्ता की पिटाई का मामला: पीड़ित ने विधायक के इशारे पर मारपीट करने के लगाए थे आरोप
जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ता निशांत शर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 25 लोगों पर FIR दर्ज की है। भाजपा नेता शर्मा ने विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 20 मार्च को भाजपा के ही लोगों ने निशांत शर्मा की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद निशांत शर्मा ने बीजेपी एमएलए के इशारे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने सुंदर अग्रवाल, आशीष राय, संजय जैन, छोटू सिंह समेत 25 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी निशांत शर्मा पिता राजेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायक के इशारे पर सुंदर अग्रवाल, आशीष राय, संजय जैन, छोटू सिंह समेत 25 लोगों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है। इस सभी नामजद आरोपित समेत 25 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 147, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।