मामला जबलपुर जिले की मझौली के खबरा धनाडी स्थित मां रेवा वेयरहाउस का है जहा कुछ दिनो पहले मिलावटी गेहूं का मामला सामने आया था
मझौली जबलपुर
अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई के दौरान वेयरहाउस में रखे गए गेहूं में मिट्टी की भारी मात्रा पाई गई।
इस मिलावट को लेकर वेयरहाउस संचालक नीतेश पटेल के खिलाफ मझौली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि संचालक के खिलाफ पहले भी दो बार इसी तरह के मिलावट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं,
बावजूद इसके मां रेवा वेयरहाउस संचालक नितेश पटैल के द्वारा अवैध गतिविधियाँ लगातार जारी है
प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी हर साल किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती रही हैं। गेहूं में मिट्टी मिलावट की
सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गेहूं में मिलावट करते हुए संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया था
इसके बाद पुलिस ने वेयरहाउस और उससे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन मुख्य आरोपी नीतेश पटेल मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मझौली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
किसानों से जुड़ी इस गंभीर धोखाधड़ी की घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस बार कोई ढील नहीं बरती जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।