कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग कर दस्तावेजों की कूटरचना कर फर्जी तरीके से जन्मप्रमाण तैयार करने पर रहली के बरखेरा बगरोन निवासी देवेन्द्र पिता संतोष सिंह ठाकुर पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सागर
उल्लेखनीय है कि, न्यायालय नायब तहसील छिरारी से प्राप्त प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों के अवलोकन में स्पष्ट हुआ कि अनावेदक देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा यूट्यूब से सीखकर जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर थाना रहली में बीएनएस की धारा 336(3), 337, 340(2) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बता दें कि, श्री यशवंत गौड ग्राम पंचायत – देवलपानी, जनपद पंचायत रहली की जन्मतिथि प्रमाणपत्र में माध्यमिक शाला में अंकित तिथि एवं जिला अस्पताल सागर द्वारा जारी प्रमाण पत्र में अंकित तिथि में भिन्नता के संबंध में जांच की गई। इस संबंध में श्री दिलीप साहु सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग जिला सागर को आदेशित किया गया था। श्री साहु द्वारा संदर्भित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संबंधित के विरुद्ध पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु अभिमत दिया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी रहली द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधितों पर थाना रहली में एफआईआर दर्ज कराते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।